रांची। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज रसूल को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
मोहम्मद एजाज रसूल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने, घाटशिला उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है। प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ, प्रदीप वर्मा ने इस आशय से संबंधित पत्र रविवार को जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू है।

