पत्रकार को फोन कर रोहिणी ने पूछा – ‘बेटा काहे किडनी नहीं दिया?’
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) और एक पत्रकार से बातचीत के ज़रिए किडनी दान के मुद्दे पर एक तीखा और सनसनीखेज़ बयान जारी किया है।
रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में अपने भाई और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि जो लोग लालू प्रसाद यादव के नाम पर सिर्फ़ ‘झूठी हमदर्दी’ दिखाते हैं, उन्हें किडनी दान जैसे बड़े फैसले पर केवल टिप्पणी करने के बजाय, आगे आकर उन गरीब मरीजों की मदद करनी चाहिए जो किडनी की कमी के कारण अंतिम साँसें गिन रहे हैं। रोहिणी ने कहा कि ऐसे लोग लालू जी के नाम पर जरूरतमंदों को किडनी दान कर एक उदाहरण पेश करें।
यही नहीं, रोहिणी ने बिहार के एक पत्रकार को सीधे फोन किया और सवाल किया कि उनके (रोहिणी) मायके आने-जाने के बारे में उनके पास क्या ‘डेटा’ है। फोन पर धमकाते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया और पूछा, “जब किडनी देने की बात आई तो तेजस्वी सामने क्यों नहीं आए? तेजस्वी ने लालू यादव को किडनी क्यों नहीं दी?” उन्होंने साफ कहा कि किडनी देने की बात बोलना आसान है, लेकिन कोई देता नहीं है। उनका कहना था कि जब लोग खून देने से डरते हैं, तो किडनी कैसे दे पाएंगे। रोहिणी आचार्य के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल ला दिया है और लालू परिवार के आंतरिक मतभेदों को सतह पर ला दिया है।

