तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि अंग्रेजों के 200 वर्षों के शासनकाल ने भारत को सबसे अमीर देश के गौरव से बाहर निकालकर दुनिया का सबसे गरीब देश बना दिया। थरूर ने कहा कि अंग्रेजों का भारत में विकास और राजनीतिक एकता लाने का दावा झूठा है और अंग्रेजों का भारत और भारत के लोगों की बेहतरी करने का कोई इरादा नहीं था।

अपनी नई किताब ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस: द ब्रिटिश एंपायर इन इंडिया’ के विमोचन कार्यक्रम में बुधवार दोपहर भोजन के दौरान थरूर ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत में जो भी किया वह उनके शासन को मजबूत और यहां नियंत्रण करने के लिए आवश्यक था। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल का इतिहास फिर से बताने की जरूरत है और उनकी यह किताब इसी का व्यापक प्रयास है। थरूर ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि 200 साल पहले अंग्रेज दुनिया के सबसे अमीर देश में आए थे, जिसकी जीडीपी 23 फीसदी थी..एक ऐसा देश जहां लोगों को गरीबी के बारे में पता ही नहीं

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version