कानपुर: देश में कैशलेस व्यवस्था को बढावा देने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ई-मार्केटिंग से खरीद फरोख्त करने वालों के लिये आज कई इनामी योजनाओं की घोषणा की। श्री मोदी ने यहां परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुये कहा कि इन योजनाओं से व्यापारी और उपभोक्ता दोनो सम्मानित किये जायेंगे। आन लाइन पेमेंट के लिये क्रिसमस के दिन 25 दिसम्बर से उपहारों की शुरूआत की जायेगी। आठ नवम्बर को हुयी नोटबंदी से 25 दिसम्बर तक कार्ड के जरिये खरीद फरोख्त करने वालों काे एक रजिस्ट्रेशन नम्बर आवंटित होगा।
श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह की योजना व्यापारियों के लिये भी लागू की गयी है। जो दुकानदार मोबाइल या कार्ड से लेनदेन कर रहे होंगे,उन्हे हर सप्ताह ड्रा के जरिये इनाम दिया जायेगा लेकिन यह इनाम बडे नही बल्कि छोटे व्यापारियों के लिये ही लागू होगा। योजना का लाभ उन्ही दुकानदारों को दिया जायेगा जिनका साल भर का कारोबार दो करोड रूपये से कम होगा।
उन्होने कहा कि हर व्यापारी और उपभोक्ता इनाम पाने की कोशिश करें और इसके लिये फोन,इंटरनेट जैसे संचार माध्यमों के जरिये खरीद फरोख्त तत्काल शुरू करें। इससे कालाधन समाप्त होगा। भ्रष्टाचार नही होगा। सभी को मिलकर यह काम करना होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लडाई चल रही है। ईमानदारी की लडाई है,इसलिये आगे बढ रही है। इस लडाई को गरीबों का आशीर्वाद है। कुछ लोगों द्वारा भडकाने की कोशिश की जा रही है मगर पूरा देश ईमानदारों के साथ खडा है।
श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है। गरीब और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम किया जा रहा है। आठ नवम्बर को की गयी नोटबंदी के बाद से देश ने बहुत कष्ट सहा है लेकिन यह कष्ट उज्जवल भविष्य के लिए है। देश की भलाई के लिए सहे गये कष्ट से बहुत फायदा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से 50 दिन पूरे होने के बाद कठिनाइयां काफी कम हो जायेंगी। उन्होंने कटाक्ष किया कि विपक्ष एटीएम और बैंक में कतार लगने की बात कर रहा है। कुछ दिन पहले तक यही विपक्ष कहता था कि गरीबों के पास खाते ही नहीं हैं। विपक्ष को बताना चाहिए कि पहली बात सही है या दूसरी।
श्री मोदी ने चुटकी ली कि नोटबंदी से कैसे कैसे लोगों के पसीने छूट गये हैं। जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है वे अब गरीबों के घर अपने पैसे जमा करवाने के लिए कतार लगाये खडे हैं। एक तरफ मुठ्ठी भर नेता बेइमानों को बचाने में लगे हैं तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई जीतने के लिए गरीब सबकुछ सहने को तैयार है। बेइमानों ने मध्यमवर्ग और गरीबों का सबकुछ छीन लिया है। वह इन वर्गों को शोषणमुक्त करना चाहते हैं। उन्होंने तंजिया लहजे में कहा कि नोटबंदी के एक निर्णय से अच्छों-अच्छों का खेल खत्म हो गया। कुछ लोगों ने पैसे बैंक में डालने पर समझ लिया कि उनका पैसा असली हो गया है लेकिन सीसीटीवी और अन्य टेक्नालॉजी के माध्यम से सबकुछ साफ हो जायेगा। बैंक अधिकारियों को भी कुछ ताकतवर लोग खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। वे कुछ भी कर लें बख्शे नहीं जायेंगे।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जबतक लखनऊ में ठीक सरकार नहीं बनेगी तबतक गुंडागर्दी करने वाले ठिकाने नहीं लगेंगे। यहां के लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं। गन्ना किसान परेशान हैं। विकास ठप है। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए यूरिया की नीमकोटिंग और उज्जवला योजना का खासतौर पर जिक्र किया।