लॉस एंजिलिस: अभिनेता जैसन मोमोआ की आगामी फिल्म ‘ऐक्वामैन’ के पांच अक्तूबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, वार्नर ब्रदर्स और डीसी द्वारा निर्मित इस सुपरहीरो फिल्म को जेम्स वान ने निर्देशित किया है।
फिल्म में अभिनेत्री एम्बर हर्ड भी नजर आएंगी और उन्होंने काल्पनिक चरित्र, मेरा का किरदार निभाया है। 37 वर्षीय मोमाआ ने पहली बार सुपहरहीरो की भूमिका मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस’’ में निभाई थी। वह आगामी फिल्म ‘‘जस्टिस लीग’’ में भी नजर आएंगे जो कि वर्ष 2017 में रिलीज होगी।