हजारीबाग: कैशलेस झारखंड अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में डिजिटल हजारीबाग के तहत एक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि कैशलेस पेंमेंट हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण में कैशलेस से संबंधित एप तथा तकनीक को आम जनता के बीच कैशलेस लेनदेन के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पेटीएम, रूपे, एसबीआइ बडी, एटीएम कार्ड तथा 99 रुपये के माध्यम से हम आसानी से छोटे-बड़े लेनदेन हेतु डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह आपका डिजिटल पॉकेट है, इससे अपने सभी खर्चे, शॉपिंग, रिचार्ज एवं रेल, हवाई जहाज टिकट बुकिंग तथा अन्य उपयोगी जरूरतें कैशलेस बिना नगदी कर सकते हैं। प्रशिक्षु समाहर्ता राम निवास यादव ने भी इसके महत्व को बताते हुए लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लेनदेन कैशलेस के माध्यम से करें और लोगों को भी इसकी जानकारी दें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मेें अमित कुमार श्रीवास्तव, रश्मि रंजन, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता तथा प्रवीण कुमार सुमन द्वारा भी आॅडियो वीडियो के माध्यम से मोबाइल द्वारा इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग की जानकारी देते हुए कैशलेस ट्रांजैक्शन के संबंध में तकनीकी बारीकियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए नारायण विज्ञान प्रभाकर, प्रशिक्षु समाहर्ता रामनिवास यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी नीतू सिंह एवं कुमुद कुमार झा, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता संजय कुमार यादव, रंजीत कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से आये जनप्रतिनिधि तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।