लखनऊ। छात्र केवल देश का भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की निर्णायक शक्ति हैं। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई स्टूडेंट एक्शन प्लेटफार्म (एएसएपी) का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को जनसरोकार की राजनीति से जोड़कर शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र को सशक्त करना है। यह बातें रविवार को मुख्य प्रवक्ता एवं एएसएपी के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे ने कही। वे राजधानी लखनऊ स्थित आप प्रदेश कार्यालय पर छात्र इकाई की संगठन विस्तार बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एएसएपी जल्द ही प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और ज़िलों में इकाइयों का गठन कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगा। इस मौके पर बैठक में छात्र विंग के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाले महीनों की रणनीति पर भी चर्चा की। इसके साथ ही छात्र संवाद, कैंपस विज़िट्स और शिक्षा संबंधी जनआंदोलनों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श हुआ।
एएसएपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि छात्र आंदोलन को नई दिशा देने और संगठन को मज़बूत करते हुए आगामी जिला पंचायत के चुनाव में पूरी मजबूती से आप यूपी छात्र विंग ‘एएसएपी’ को अपनी सहभागिता दिखानी है। उन्होंने यह भी कहा कि एएसएपी शिक्षा में समानता, फीस नियंत्रण और छात्रसंघ बहाली जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलनात्मक कार्ययोजना शुरू करने जा रही है।
इस मौके पर एएसएपी प्रदेश महासचिव अनित रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, वाशिम भारती, यशवीर सिंह सेंगर, रघुकुल यथार्थ, अंकुश उपाध्याय, निलेश चतुर्वेदी, अर्पण यादव, सौरभ पांडेय, राकेश यादव, अमरीश चौबे अमन सोनी, सीतापुर एएसएपी जिला अध्यक्ष दिलशाद और आर्यन पांडेय सहित कई साथियों की सक्रिय सहभागिता रही।