रांची: धुर्वा डैम में डूबे छात्र का शव सोमवार को निकाला गया। रविवार को पिकनिक मनाने के दौरान नाव पलट जाने से तीन दोस्त पानी में डूब गये थे। इनमें दो किसी तरह तैर कर बाहर आ गये, पर एक दोस्त की डूबने से मौत हो गयी। उसका शव एनडीआरएफ के गोताखोरों ने डैम से बाहर निकाला। रविवार को 14 साल के सूफियान अंसारी नामक युवक डूब गया था। देर रात तक डैम से उसे निकालने की कोशिश की गयी। कई बार गोताखोर अंदर तक गये, पर उसका कुछ पता नहीं चला। सूफियान रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि सूफियान अपने दो दोस्तों शाहनवाज अंसारी (13) और समीर अंसारी के साथ पिकनिक मनाने धुर्वा डैम गया था। खाने-पीने के बाद तीनों दोस्त तट में खड़े एक नाव में सवार होकर डैम में उतरे। ये लोग बोट पर स्टंट करने लगे। इसी दौरान नाव पलट गयी और तीनों दोस्त पानी में डूबने लगे।
Previous Articleमुनमुन हत्याकांड में संबंधी, सहेली और उनके दोस्तों से भी पूछताछ
Next Article नामकुम की ज्वेलरी दुकान में 10 लाख के गहनों की चोरी
Related Posts
Add A Comment