मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के जिहुआतानेजो में एक जले हुए ट्रक में तीन संघीय जासूसों के झुलसे शव मिले हैं। इसके निकट ही चौथे व्यक्ति का भी शुक्रवार को शव मिला था। इस शव के पास हाथ से लिखा हुआ एक पत्र भी मिला था जिसमें नशीले पदार्थों के एक गिरोह का स्पष्ट जिक्र किया गया है।
ग्युरेरो राज्य के सुरक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जासूसों के शरीर पर लकड़ियां रखकर उनमें आग लगा दी गई। उनके हथियार भी जले हुए थे। जासूसों का वाहन जिहुआतानेजो के बाहरी इलाके में मिला। यह ऐसा क्षेत्र हैं जहां ज्यादा पर्यटक नहीं आते हैं। प्रवक्ता रोबर्टो अल्वारेज ने कहा कि ये एजेंट गुरवार से ही लापता थे। इस इलाके में हाल के महीनों में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं।