हजारीबाग: नावडीह निवासी सिकंदर प्रसाद मेहता की गर्भवती पत्नी शांति देवी को परिजनों ने अभिनव संस्था सह नर्सिंग होम में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक डॉ प्रेम कुमार और उनकी पत्नी द्वारा ईलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। मृतका शांति देवी के मायके उत्तरभरिया के दर्जनों लोगों ने जानकारी मिलने के बाद जब सुबह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर सह परिवार अस्पताल में ताला जड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने वहां खूब बवाल काटा।
मृतका के पति सिकंदर प्रसाद मेहता द्वारा सदर थाना में लिखित शिकायत करते हुए यथोचित कार्रवाई करने की मांग की। प्रशासन के द्वारा मृतका का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को शौंप दिया गया। निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत की सूचना पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के सभी नर्सिंग होमों की जांच का आदेश दिया है। सिविल सर्जन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। नर्सिंग होम में दी जाने वाली सुविधाएं, उनका रजिस्ट्रेशन और चिकित्सकों की डिग्रियां जांच के मुख्य बिंदु हैं। सीएस ने कहा है की फर्जी नर्सिंग होम यदि जांच में इन बिंदुओं पर खरा नही उतरते हैं तो उन्हें सील करने की कार्रवाई की जायेगी।