वाशिंगटन:  नासा के मंगल क्यूरियोसिटी अंतरिक्षयान ने लाल ग्रह के पर्वतीय क्षेत्र को करीब से कैद किया है जिसके अगले हिस्से में बैंगनी रंग की चट्टानें नजर आ रही हैं।

अंतरिक्षयान के मास्ट कैमरा :मास्टकैम: से ली गयी तस्वीर में माउंट शार्प के निकट बैंगनी रंग की चट्टानें नजर आ रही हैं।

दृश्य में उंची परत समेत मध्य दूरी भी नजर आ रही है, जहां भविष्य में मिशन को पहुंचना है।

नासा ने बताया कि पर्वतों के रंग में अंतर माउंट शार्प की संरचना संबंधी विविधता की तरफ इशारा करता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अन्य पर्वतों के आगे के हिस्से का रंग बैंगनी पाया गया वहीं क्यूरियोसिटी के रासायनिक और खनिज उपकरण ने हेमाटाइट का पता लगाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version