नासिक: उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच यहां होने वाले रणजी ट्राफी मुकाबले से पूर्व विरोधी कप्तानों सुरेश रैना और इरफान पठान ने आज नासिक जिला क्रिकेट संघ :एनडीसीए: मैदान पर अ5यास किया।
चार दिवसीय रणजी मैच सात दिसंबर से शुरू होगा। एनडीसीए अधिकारियों ने बताया कि दोनों टीमें शहर पहुंच चुकी है और रैना तथा पठान सहित अन्य क्रिकेटरों ने आज सुबह मैदान पर अ5यास किया।
अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए काफी प्रशंसक मैदान पर पहुंचे थे।