नयी दिल्ली: दुनिया भर के युवाओं में खलबली मचा देने वाला मोबाइल गेम ‘पोकेमोन गो’ आज से भारत में भी खेला जा सकता है। मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए इस चर्चित गेम को लॉन्च किया है।
गूगल प्ले व एप्प स्टोर से पोकेमोन गो के आधिकारिक संस्करण को आज से डाउनलोड कर खेल सकते हैं। रिलांयस जियो के बयान में कहा गया है कि उसने इसके लिए पोकेमोन गो की पब्लिशर व डेवल्पर जापानी कंपनी निएनटिक इंक से गठजोड़ किया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर विशेषकर भारतीयों के लिए पोकेमोन गो को अधिक रोचक व विशिष्ट बनाने के लिए काम करेंगी। इस गठजोड़ के तहत आज 14 दिसबर को देश भर में रिलायंस डिजिटल स्टोर व कंपनी के सहयोगी स्टोर ‘पोकेस्टॉप’ व ‘जिम्स’ के रूप में दिखाई देगा।
निएनटिक के सीईओ व संस्थापक जॉन हानके के अनुसार रिलायंस जियो के साथ भागीदारी में पोकेमोन गो को भारत में लॉन्च करना बड़ी पहल है। बयान में कहा गया है कि जियो के सोशल मैसेजिंग एप्प जियोचैट पर पोकेमोन खेलने वालों के लिए एक विशेष पोकेमोन गो चैनल बनाया गया है। इस चैनल में विभिन्न प्रतियोगिताएं व टिप्स मिलेंगी।
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को देश भर में अपनी 4G सेवा की औपचारिक शुरुआत की। कंपनी पहले तीन महीने में ही 5 करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल कर चुकी है और इसकी सारी कॉल वे डेटा सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क हैं। पोकेमोन गो हाल ही के समय का सबसे चर्चित मोबाइल रीयल्टी गेम है जिसे दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।