नयी दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने नवंबर, 2015 में अपनी सफल ब्रिटेन यात्रा याद की और प्रधानमंत्री के तौर पर कैमरन के कार्यकाल के दौरान भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में उनके निजी सहयोग और योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘ दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।’’ भारत की यात्रा पर आए कैमरन कल एक मीडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।