नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो नोटबंदी के कारण नोटों की किल्लत को देखते हुए रविवार से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सीमा अस्थायी रूप से 1000 रूपये से बढ़ाकर 2,000 रूपये कर देगी। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा 31 दिसंबर तक उपलब्ध होगी। इस कदम से टिकट काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही यात्रियों को भी फायदा होगा।
मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मौजूदा अधिकतम टॉपअप सीमा 1,000 रूपये होने से दिक्कत हो रही है क्योंकि नये 500 रूपये के नोटों की किल्लत है। इसके साथ ही मेट्रो कर्मचारियों को 2000 रूपये के नोटों से रिचार्ज कराने वाले को खुला पैसा लौटाने में दिक्कत होती है।’’ अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी को उम्मीद है कि 31 दिसंबर तक सभी नोट खासकर, 500 रूपये का पर्याप्त नोट होगा। मेट्रो सिस्टम में हर दिन करीब दो लाख टॉप-अप होता है।