जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार एवं फेर बदल करते हुए आज दो राज्य मंत्रियों को केबिनेट मंत्री बनाने के साथ दो वरिष्ठ विधायकों को केबिनेट मंत्री एवं चार विधायकों को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई है।
राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं सांसद दुष्यंत सिंह ,रामचन्द्र बोहरा सहित कई राजनेता शामिल थे।