जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर में पेयजल और स्वच्छता विभाग की 218 योजनाओं का आॅनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मेलन में शामिल होकर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने राज्य भर से चयनित होकर आये एक दर्जन से अधिक ऐसे लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने स्वच्छता मिशन में बढ़-चढ़कर उल्लेखनीय योगदान दिया है।
राज्य के विकास में सबकी भूमिका अपेक्षित : मुख्यमंत्री ने राज्य के जनप्रतिनिधियों और मुखिया से अपील की कि झारखंड को स्वच्छ और सुंदर बनायें। झारखंड को स्वच्छ, स्वस्थ, सुखी एवं विकसित राज्य बनाने के लिए उनकी भूमिका अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की यह जवाबदेही बनती है कि सरकार द्वारा चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ गांव ही नहीं, बल्कि राज्य के एक-एक व्यक्ति तक विकास की गंगा पहुंचेगी।
बीपीएल परिवार के सदस्यों को रोजगार : उन्होेंने बताया कि 26 जनवरी से पूर्व आने जा रहे वित्तीय बजट में गरीबी हटाओ पर विशेष फोकस किया गया है। बजट में प्रस्तावित प्रावधान के अनुसार राज्य के सभी बीपीएल परिवारों के कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार दिलाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा की गयी नोटबंदी को आर्थिक क्रांति का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
खुले में शौचमुक्त और कैशलेस पंचायत बनाने का आह्वान: मुख्यमंत्री ने खुले में शौचमुक्त पंचायत और कैशलेस पंचायत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि ओडीएफ पंचायत और कैशलेस पंचायत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों को सरकार सम्मानित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि झारखंड का एक-एक व्यक्ति स्वच्छता का संकल्प ले, तो राज्य को स्वच्छ और सुंदर बनने में कोई बाधा नहीं आयेगी।