रामगढ़: तेज ठंड और शीतलहरी के बीच रोटरी क्लब आॅफ रामगढ़ कैंट के सदस्यों ने बुधवार की देर रात को घूम-घूम कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब के सदस्य रात दस बजे से रामगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ट्रेकर स्टैंड एवं शहर के दुसरे क्षेत्रों में घुम कर ठंड में सोये हुए गरीबों पर कंबल डाला। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, सचिव सुरेश बौंदिया, रजनी गुप्ता, अरूण राय, सुनील साह, ललित जैन, सुरेंद्र सिंह होरा आदि सदस्य शामिल थे। क्लब के अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब जरूरत पड़ने पर और भी गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण करेगा।
Previous Articleश्रद्धा पर चढ़ा फरहान के प्यार का भूत शक्ति कपूर ने उतारा!
Next Article पीएम अवार्ड के लिए 14 तक आवेदन दें अधिकारी
Related Posts
Add A Comment