अनगड़ा: अनगड़ा के क्रशर व्यवसायी राधामोहन सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह की हत्या करने आये पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से दो देसी कट्टा, सात कारतूस, पांच मोबाइल व 6 सिमकार्ड बरामद किया गया। जेल में बंद एरिया कमांडर देवसिंह मुंडा के निर्देश पर उक्त अपराधी घटना को अंजाम देने आये थे। सभी को कुच्चू सिंदरी तोपा स्थित डब्ल्यू सिंह के क्रशर से कुछ दूर पहले पकड़ा गया। इनके नाम ये हैं : अनिल कुमार बड़ाईक, बीसा अनगड़ा थाना, विजय बेदिया व लखीराम बेदिया दोनों सिंदरीतोपा सिकिदिरी थाना, शंभू बड़ाईक पेरेंग चावली सोनाहातू थाना शामिल हैं। छापामारी दल का नेतृत्व सिल्ली डीएसपी सतीशचंद्र झा कर रहे थे। जबकी टीम में अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल, सिकिदिरी थानेदार प्रवीण कुमार सिन्हा, सोनाहातू थानेदार शिवकुमार सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह व रघुनंदन तिवारी शामिल थे।
डब्ल्यू सिंह को मारने का था प्लान
सबसे पहले सोमवार को ही क्रशर व्यवसायी डब्ल्यू सिंह की कुच्चू के पास हत्या कर देनी दी। इसके बाद सिंदरी तोपा से हुण्डरूजरा तक पथ निर्माण करा रहे संवेदक महेशपुर निवासी जिलानी खान का फिरौती के लिए अपहरण करना, गेतलसूद के एक क्रशर व्यवसायी पर हमला करना तथा सोनाहातू थाना के दो पशु व्यवसायी से पैसा लूट की घटना को अंजाम देना था। लेिकन पुलिस की सक्रियता से इन्हें धर लिया गया। सिल्ली डीएसपी सतीशचंद्र झा व अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल को सूचना मिली थी कि जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर देवसिंह मुंडा सिकिदिरी, अनगड़ा व सिल्ली में अपने गिरोह को मजबूत करने में लगा है। डीएसपी ने एक एक टीम बनाकर उक्त अपराधियों को पकड़ लिया। उधर, सिकिदिरी थाना पहुंचे व्यवसायी राधामोहन सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए रांची पुलिस को धन्यवाद दिया। बताया कि वे सोमवार को कुच्चू स्थित अपने क्रशर में लेबर पेमेंट करने आ रहे थे। इसी बीच अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल ने इन्हें फोन कर कुच्चू नहीं जाने को कहा। बाद में लेबर को गेतलसूद बुलाकर पेमेंट किया गया।