लॉस एंजिलिस: हंगरी में जन्मी हॉलीवुड की अदाकारा जा जा गैबर का हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वह 99 वर्ष की थीं। गैबर के पति ने फ्रेडरिक वॉन अनहाल्ट ने बताया कि गैबर ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच अंतिम श्वांस ली।
उनका विवाह 1986 में हुआ था। अपनी पोती पेरिस हिल्टन की तरह ही गैबर भी अपने दौर की सेलिब्रिटी थीं। वर्ष 1993 में उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘‘वन लाइफटाइम इज नॉट इनफ’’ लिखी जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बताया।