कराची:  विदाई मैच की मांग करने की अटकलों के बीच पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस तरह की मांग करने के लिए वह काफी अनुभवी हैं और उन्हें निकट भविष्य में संन्यास की संभावना को भी खारिज किया।

अफरीदी ने पेशावर में मीडिया से कहा कि मैंने पाकिस्तान के लिए 20 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है, पीसीबी के लिए नहीं। मैं मैच के लिए किसी पर निर्भर नहीं हूं। जो प्यार और सहयोग मुझे अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से मिला है वह मेरे लिए पर्याप्त पुरस्कार है। इस आक्रामक आलराउंडर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह पीसीबी से विदाई मैच की मांग नहीं करेंगे।

अफरीदी ने कहा कि भारत ने मैच खेलने के पाकिस्तान के प्रस्ताव का कभी सकारात्मक जवाब नहीं दिया। पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया था कि अफरीदी से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह पाकिस्तान क्रिकेट को दी गयी उनकी सेवाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा था कि समय आने पर बोर्ड अफरीदी को शानदार विदाई देगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version