नयी दिल्ली: अर्जुन भाटी ने मलेशिया में दक्षिण अफ्रीका के मेठु डेनिस को हराकर किड्स गोल्फ विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में 21 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें अर्जुन ने दो अतिरिक्त शाट के साथ खिताब जीता। उसने कुल 234 अंक बनाये।
दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया के गोल्फर क्रमश: 236 और 239 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। नोएडा के ग्रीन वैली स्कूल के छात्र अर्जुन अब तक 82 टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है जिसमें उसने 69 में जीत दर्ज की है।