मुंबई:  सुपरस्टार आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि इस फिल्म का पाकिस्तान में प्रदर्शन होगा।

पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कल करीब दो महीने बाद भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हुआ। फिल्म वितरकों और सिनेमाघर मालिकों ने उरी आतंकी हमले और सीमापार से गोलीबारी की घटनाओं के बाद भारत पाक तनाव बढने के बीच भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया था।

एक अधिकारी ने कहा था कि भारतीय फिल्में रिलीज नहीं होने से पाकिस्तान में सिनेमाघर मालिकों को करीब 15 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ और करीब सौ कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी।

खबरें थीं कि ‘दंगल’ भी पाकिस्तान में रिलीज होगी।

हालांकि फिल्म के वितरकों के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके पुष्टि की कि ‘दंगल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी और ‘‘इसके उलट किसी भी तरह की खबरें झूठी हैं।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version