मुंबई:  ‘जय गंगाजल’ को छोड़कर इस साल हिन्दी में प्रियंका चोपड़ा की एक भी फिल्म नहीं आयी लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह 2017 में दो हिन्दी फिल्मों में नजर आएंगी। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोहरत हासिल करने वाली प्रियंका इस साल अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ और हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ को लेकर व्यस्त रही।

सोमवार रात सनसुई कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड के रेड कारपेट पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में 34 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया, ‘‘अगले साल मैं दो हिन्दी फिल्मों में नजर आउंगी। उन फिल्मों में काम करने का निर्णय लेकर मैं भारत आयी हूं। जनवरी के आखिर तक मैं उन फिल्मों के बारे में निर्णय ले लूंगी।’’ अगले साल प्रदर्शित हो रही फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन जैसे हॉलीवुड के बड़े अभिनेता नजर आएंगे। प्रियंका ने बताया कि प्रचार के लिए फिल्म के कलाकार भारत भी आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version