रांची: आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर तथा सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सबसे पहले बच्चों ने समूह में प्रार्थना एवं कैरोल गीत प्रस्तुत किया। कक्षा प्रेप के बच्चों ने इस दौरान यूसुफ, मरियम, गड़ेरिये, स्वर्गदूत और तीन ज्योतिष के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीनियर विंग के छात्रों द्वारा जिंगल बेल गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा नवम की छात्रा रिशु सिंह ने इस मौके पर एक सुंदर भाषण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर विंग के प्राचार्य सूरज शर्मा ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह त्योहार हमें जीवन में शांति और प्रेम से मिलकर रहना सिखाता है।
विद्यालय की जूनियर विंग की प्राचार्या रश्मि बख्शी ने सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु के संदेशों को हम सबों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। यह त्योहार हमें प्रेम एवं भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य एके सिंह, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version