मरूडु:  इंडोनेशया में आज आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 97 हो गई क्योंकि ढही हुई इमारतों के मलबों से कई शव बाहर निकाले गये हैं। आसेह प्रांत के पीडी जाया जिले में 6.5 तीव्रता का भूकंप उस वक्त आया जब लोग फज्र की नमाज (सुबह की नमाज) की तैयारी कर रहे थे। यह इलाका मुस्लिम बहुल है। सेना के अनुसार बचावकर्मियों की ओर से बचाव कार्य शुरू किए जाने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। मकानों, मस्जिदों और दुकानों से जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने की उम्मीद के साथ बचावकर्मी लगे हुए हैं। पहले मरने वालों की संख्या 52 बताई गई थी। इंडोनेशिया सेना बचाव एवं तलाशी अभियान में जुटी हुई है।

आसेह प्रांत के सेना प्रमुख ततांग सुलेमान ने बताया, “अब तक 97 लोग मारे गए हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कहीं पांच तो कहीं 10 शव बरामद किये जा रहे हैं।’’ सुलेमान ने कहा कि बचाव एवं तलाशी अभियान में 1,000 से अधिक सैनिक और करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। अधिकारियों का कहना है कि भूकंप की वजह से सैकड़ों मकान और दुकानें जमींदोज हो गये हैं जिससे बहुत अधिक संख्या में लोग बेघर हो गये हैं और भोजन और पानी जैसी बुनियादी चीजों की सख्त जरूरत आन पड़ी है। स्थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख पुतेह मन्नाफ ने बताया, ‘‘बिजली की आपूर्ति कटी हुई है। कुछ स्थानों पर जनरेटर हैं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं है। अगर बारिश हो गई तो बीमारी पैदा हो सकती है।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version