एटा: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों के तीखे हमलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज एलान किया कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ केन्द्र सरकार की मुहिम जारी रहेगी और कालेधन की पेनाल्टी का पैसा गांव और गरीबों के विकास पर खर्च किया जायेगा। श्री शाह ने यहां आयोजित पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुये कहा “ नोटबंदी से कालाधन रखने वालों की नींद उड गयी है। नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष में गजब की एकजुटता देखने को मिल रही है। कांग्रेस,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) सभी बौखलाये हुये हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोज पैदल मार्च निकाल रहे है। बसपा सुप्रीमो मायावती के मुंह में इन दिनो केवल एक ही बात नोटबंदी है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी तिलमिलाई हुयी हैं।”
श्री शाह ने कहा कि पिछले 15 साल में सपा और बसपा ने प्रदेश के लिये कुछ नहीं किया। इस अवधि में राज्य में केवल भ्रष्टाचार का ही विकास हुआ जिसके चलते उत्तर प्रदेश विकास की दौड में मीलो पिछड गया है। नोटबंदी के फैसले के बाद बसपा प्रमुख के चेहरे पर हवाइयां उड रही हैं जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को होश ही नहीं है। उन्होने कहा कि सूबे के नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। रोजगार की तलाश में वे दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर है। देश के कोने कोने में प्रदेश के नौजवान नौकरी की तलाश में भटकते दिखायी देते हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र ने नौकरियों में इंटरव्यू की परंपरा को खत्म कर दिया मगर उत्तर प्रदेश में अभी इंटरव्यू का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है।
श्री शाह ने कहा “ किसान के लिये बीमा योजना लाये। पहले किसानों को यूरिया के लिये लाठी खानी पडती थी मगर पिछले ढाई साल से सबको यूरिया मिल रहा है। युवाओं के लिये मुद्रा योजना मोदी सरकार की ही देन है। गरीब के घर का चूल्हा जले। इसके लिये गैस सिलेंडर मोदी ने ही भेजा।” उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बुआ (मायावती), भतीजे (अखिलेश यादव) और कांग्रेस मिलकर भी भाजपा को सूबे की सत्ता में आने से नही रोक सकते क्योंकि उसे प्रदेश की जनता का स्नेह और समर्थन हासिल है।