नई दिल्ली:  कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने अनोखी योजना पेश की है। केंद्र सरकार ने दो तरह के योजना की शुरूआत की है। इनके तहत लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। लकी ड्रॉ की रकम 25 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक होगी। 15 हजार ग्राहकों को हर रोज 1000 रुपए का इनाम मिलेगा। गुरुवार को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इसकी घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि सरकार ने लकी ग्राहक योजना आम लोगों और डिजी धन व्‍यापारी योजना व्‍यापारियों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्‍च की है।

अमिताभ कांत ने कहा कि नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान में आया उछाल, प्वाइंट ऑफ सेल के जरिये लेनदेन भी 95 प्रतिशत बढ़ा। सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये 340 करोड़ रुपये के बजट से उपभोक्ता और कारोबारियों को दैनिक, साप्ताहिक और एक बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की।

केंद्र सरकार डिजिटल पेमेंट करनेवालों को इस योजना के तहत ईनाम देगी। इसके तहत सरकार 1 करोड़ , 50 लाख और 25 लाख रुपए का ईनाम देगी। रोज एक हजार ग्राहकों को ईनाम दिया जाएगा। 25 दिसंबर को पहला ड्रॉ निकाला जाएगा जबकि 14 अप्रैल 2017 को मेगा ड्रॉ निकलेगा। क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से रोज 15000 विजेताओं का चयन होगा। हर विजेता को 1000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। सरकार की यह योजना 100 दिनों तक चलेगी। डिजिटल धन व्यापारी योजना में भी इनाम रखा गया है जो 25 तारीख से ही शुरू है।

एनपीसीआई अगले 100 दिनों में कुल 15 हजार विजेताओं की घोषणा करेगी जिनमें से हर एक को 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा डीजी धन व्‍यापारी योजना के तहत व्‍यपारियों को हर हफ्ते 7 हजार का इनाम दिया जाएगा और सर्वाधिक पुरस्‍कार राशि 50 हजार रुपए की होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version