रांची:  झारखंड के गोड्डा जिले में इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की राजमहल की लालमटिया खुली कोयला खदान में कल देर शाम मिट्टी धंसने की दुर्घटना में अब तक दस श्रमिकों की मृत्यु हुई है जबकि कम से कम 13 अन्य लापता हैं इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए इसकी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्राप्त की।

झारखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक आर के मल्लिक ने बताया कि कल देर शाम हुई इस दुर्घटना में कम से कम 23 लोग खदान से निकले मलबे के धंसने से उसके नीचे दब गये थे जिनमें से अब तक दस श्रमिकों के शव बरामद किये गये हैं जबकि अभी भी 13 से अधिक लोग लापता हैं।

उन्होंेने बताया कि कल शाम हुई इस दुर्घटना में प्रारंभ में तीन दर्जन से अधिक लोगों के फंसने की खबर आयी थी लेकिन आज सुबह जांच में 23 लोगों के लापता होने की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में अबतक कुल दस श्रमिकों के शव बरामद किये गये हैं जबकि कम से कम 13 का अभी पता नहीं चल सका है।

इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और इसकी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास से फोन पर प्राप्त की।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘झारखंड में खान दुर्घटना में लोगों की मौत पर अत्यंत शोक है। जो लोग खान में फंसे हैं उनकी रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना है। पूरी घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात की।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version