डोमचांच: शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने कहा है कि राज्य में खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है और इसी उद्देश्य से विभिन्न इलाकों में चेक डैम बनाये जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने राज्य संपोषित योजना अंतर्गत डोमचांच प्रखंड के ग्राम कटाहि के बसडुबिया नाला पर एकल चेक डैम, ग्राम धुंवाडीह मे चोंढी नदी पर श्रृृंखलाबद्ध चेक डैम नंबर 01, मसमोहाना चोंढी नदी पर श्रृृंखलाबद्ध चेक डैम, ग्राम रायडीह मे चोंढी नदी पर श्रृृंखलाबद्ध चेक डैम नंबर 03, ग्राम लेंबुवा मे कोणमरवा नदी पर एकल चेक डैम, ग्राम असनाबाद दमनीया नाला पर एकल चेक डैम का शिलान्यास किया। इनकी कुल प्राक्कलित राशि 3 करोड़ एक लाख रुपये हैं। मंत्री डॉ. नीरा यादव ने लोगों से गुणवत्ता पर भी ध्यान देने और विकास कार्यों में सहयोग करने की भी अपील की। इस दौरान अजय पांडेय, भरत नारायण मेहता, बसंत मेहता, कुलदीप राम, परमेश्वर यादव, मुकेश कुमार रजक, त्रिपुरारी सिंह, कंचन सिंह, शिवलाल सिंह, मदन सिंह, रंजीत कुमार, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र यादव के साथ सैकड़ंो लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मंत्री पारा शिक्षक स्व. नारायण मेहता के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने उसकी पत्नी को जेरूवाडीह उप स्वास्थ केन्द्र मे ंयोगदान दिलाने में मदद करने का आश्वासन भी दिया।
बीडीओ को लगायी फटकार
प्रखंड डोमचांच में चल रही बीडीओ एवं सीओ सहित कर्मियों के आवास निर्माण में हो रहे अनियमितता और घटिया सामग्री लगाने के बाद दीवार गिरने के मामले को लेकर कोडरमा विधायक संह शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने प्रखंड परिसर में जाकर मामले की जांच की। उन्होंने अनियमितता को सही पाया। मौके पर मौजूद बीडीओ को उन्होंने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि काम को अविलंब बंद करायें। अगर काम में किसी रुप से भी अनियमितता की गयी है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित : डॉ नीरा
Previous Article25 तक प्रखंड और जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम
Next Article आइये हम झारखंड को कैशलेस बनायें : रघुवर
Related Posts
Add A Comment