बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में नयी ‘अनिश्चतताएं’ पैदा हुई हैं लेकिन दोनों देश एक दूसरे के मुख्य हितों का सम्मान और ‘बड़ी चिंताओं’ का खयाल करते हुए मिलकर काम कर सकते हैं ताकि दोनों के लिए लाभकारी परिणाम मिल सके।
विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत में स्थायी बदलाव के सकारात्मक संकेत मिले तथा दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की इच्छा प्रकट की।
उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘चीन और अमेरिका दीर्घकालिक और स्थायी सहयोग सुनिश्चित करने तथा परस्पर फायदे और दोनों को लाभ पहुंचाने वाले हालात पैदा करने के लिए एक दूसरे के मुख्य हितों का सम्मान करेंगे और प्रमुख चिंताओं का खयाल रखेंगे।’’ वांग ने किसी विशेष मुद्दे के बारे में बात नहीं की, लेकिन कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों में भविष्य में ‘कुछ जटिलताएं और अनिश्चितताएं पैदा होंगी।’ चीनी विदेश मंत्री ने अगले साल भी दुनिया भर में अशांति जारी रहने का अंदेशा जताया, लेकिन कहा कि चीन अफरा-तफरी के बीच शांत रहेगा और अवसरों को ग्रहण करेगा।