बीजिंग: उत्तरपूर्वी चीन के कोयला खदान में चार दिन पहले हुए विस्फोट के बाद अंदर फंसे लोगों में से 21 के मरने की पुष्टि हो गई है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी अंदर फंसा हुआ है। हेइलोंगजियांग प्रांत के क्वितेहे शहर की एक निजी कोयला खदान में मंगलवार रात करीब नौ बजे विस्फोट हुआ था।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज सुबह प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि 21 खनिकों के मरने की पुष्टि हो गई है। खदान के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है। सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी की खबरों के मुताबिक बचावकर्मी जहरीली गैस के कारण खनिकों तक नहीं पहुंच सके। बीमा कंपनियों ने फंसे खनिकों के परिवारों से दावों के निपटान के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट दुर्घटनावश हुआ है तथा खदान गैर-लाइसेंसी था। फंसे हुए खनिकों को बचाने के लिए सैकड़ों बचावकर्मियों को लगाया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version