नई दिल्ली:  आयकर विभाग ने जनधन खातों में 1.64 करोड़ रुपये की अघोषित आय और अन्य ‘विसंगतियों’ का पता लगाया है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों में अचानक से संदिग्ध मात्रा में नकदी जमा कराए जाने की खबरें आ रही थीं जिसके बाद विभाग ने देशभर में ऐसे खातों की गहन जांच की है।

विभाग ने कोलकाता, मिदनापुर, आरा (बिहार), कोच्चि और वाराणसी के बैंक खातों में संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा है। अधिकारियों के अनुसार करीब आधा दर्जन शहरों के कुछ खाते विभाग की निगरानी में हैं। आयकर विभाग के लिए नीति बनाने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान में बताया, ‘‘बिहार में ऐसे एक खाते से 40 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।’’ जबकि ऐसे खातों की जमा सीमा 50,000 रुपये है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version