नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से जनवरी में साहेबगंज में गंगा नदी पर बननेवाले पुल का शिलान्यास करने का आग्रह किया, जिस पर प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान कर दी।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि गंगा नदी पर बननेवाला फोर लेन पुल साहेबगंज और मनिहारी को जोड़ेगा और इस पर लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत आयेगी, जिससे साहेबगंज और संथालपरगना क्षेत्र में विकास को एक नयी गति मिलेगी। साथ ही बिहार एवं पूर्वी भारत के राज्यों के उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
कैशलेस झारखंड अभियान की जानकारी दी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि नोटबंदी के उपरांत झारखंड में कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 2 दिसंबर से कैशलेस झारखंड अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के इस अभियान के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version