लोहरदगा:  उग्रवाद व आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस की अगुवाई में जिलास्तरीय क्राईम कंट्रोल की बैठक आयोजित कर विभिन्न मामलो की गहन समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान चालू वर्श में पुलिस को उग्रवाद व अपराध के विरुद्ध मिली लगातार सफलताओं पर संतोश व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक की पहल पर जिले के सभी थानो को वीडीयो क्रांफ्रेसिंग व्यवस्था से जोड़कर प्रतिदिन इस माध्यम से एसपी की निगरानी व मामलो पर दिशा निर्देश देने पर मिली सफलता पर समीक्षा किया गया।

वीडियो कांफ्रेंिसंग व्यवस्था लागू होने से पुलिस की उपलब्धियां बढ़ने की बात स्वीकार किया गया। इस दौरान थानेदारो को अपने अपने थाना क्षेत्र में रेगुलर एंटी क्राईम अभियान चलाने का निर्देश दिया। अवैद्य धंधा, पूर्व के फरार वारंटियो, लाल वारंटी को शीघ्र चिन्हित कर गिरफतारी का निर्देश दिया। क्राईम कंट्रोल की बैठक में विभिन्न थानों में दर्ज मामलो की ताजा स्थिति व प्रगति की समीक्षा की गई। कांडो का अनुसंधान प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया।

इस दौरान थानेदारों को अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित कर अपराधियों को चिन्हित कर उन्हे प्राथमिकता पर गिरफतार करने का निर्देश दिया। सेन्हा, लोहरदगा, कुडू व भंडरा थाना क्षेत्रो में नियमित व सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीपीओ अरबिन्द कुमार वर्मा, डीएसपी आशिश कुमार महली, पुलिस निरीक्षक सह सदर थानेदार जेपीएन चैधरी, संजय सिंह, शैलेष कुमार, अजय प्रसाद, कुडू थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहु, कैरो थानेदार रामकृश्ण उपाध्याय, भंडरा थानेदार जयप्रकाष, किस्को थानेदार, सेन्हा थानेदार जगरनाथ उरांव, महिला थानेदार, एसटीएससी थानेदार, एएचटीयू थानेदार, मेजर बीएन चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version