नासाउ:  टाइगर वुड्स भले ही कोर्स पर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में रहे हो लेकिन जापान के हिदेकी मत्सुयुमा ने 2016 हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीत लिया और जीतने के बाद कहा कि इस महान गोल्फ की मेजबानी में होने वाला टूर्नामेंट जीतकर वह गौरवान्वित हैं। पंद्रह महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स 17 खिलाड़ियों में 15वें स्थान पर रहे जिन्होंने आखिरी दौर में चार ओवर 76 का स्कोर किया।

वुड्स ने कहा, “मैंने इस सप्ताह कुछ बर्डी लगाये जो अच्छी बात है। मैं आक्रामक खेल रहा था। मैने कुछ गलतियां भी की मसलन आज दो बार सात का स्कोर किया।’’ मत्युसुमा ने आखिरी दौर में 73 का स्कोर किया। यह पिछले पांच टूर्नामेंटों में उनकी चौथी जीत है। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्वीडन के हेनरिक स्टेंसन दो स्ट्रोक्स पीछे रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version