मुंबई:  अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का कहना है कि उनके अभिनेता-पति अक्षय कुमार किताब नहीं पढ़ते हैं लेकिन वह काफी स्मार्ट हैं और उन्हें लोगों की बेहतर समझ है। ट्विंकल ने बताया कि उन दोनों में से वह बहुत ज्यादा पढ़ती हैं लेकिन ‘एयरलिफ्ट’ स्टार बहुत स्मार्ट हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘वह (अक्षय) नहीं पढ़ते हैं। मैं हमेशा कहती हूं आपको स्मार्ट या सफल होने के लिए पढ़ने की जरूरत होती है लेकिन वह नहीं पढ़ते हैं। इसके बावजूद वह बहुत स्मार्ट हैं। वह मुझ से अलग तरीके के स्मार्ट हैं। मैं संभवत: पढ़ाकू हूं और वह बेहद स्मार्ट हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे मुकाबले अधिक बेहतर हैं। लोगों को समझने, व्यापारिक कामकाज में उनकी समझ मुझसे बेहतर है। वह बहुत आत्मविश्वासी हैं।’’ ट्विंकल टाइम्स लिटफेस्ट कार्यक्रम में बोल रही थी। अभिनेत्री (41) की अब तक दो किताबें ‘मिसेज फनीबोन्स’ और ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ प्रकाशित हो चुकी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version