नयी दिल्ली: यूएस के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप टाइम मैग्जीन के पर्सन आॅफ द ईयर बन गये हैं। आखिरी दावेदारों में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। वे टाइम पर्सन आॅफ द ईयर का आॅनलाइन रीडर्स पोल पहले ही जीत चुके थे। अगर वे जीत जाते तो यह खिताब पाने वाले दूसरे भारतीय बन जाते। इससे पहले 1930 में गांधीजी को टाइम पर्सन आॅफ द ईयर चुना गया था। मोदी को मिले थे 18% वोट
हर साल दिये जाने वाले इस अवॉर्ड की लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन का नाम भी था। इससे पहले मोदी रीडर्स पोल में बाजी मार चुके थे। उन्हें सबसे ज्यादा 18% वोट मिले थे। हालांकि, मोदी टुडे शो पोल में पिछड़ रहे थे। बता दें कि टाइम मैग्जीन की ओर से हर साल खबरों पर अच्छा या बुरा असर डालने वालों में से किसी शख्स या ग्रुप को यह अवॉर्ड दिया जाता है।
फाइनल लिस्ट में थे ये 11 नाम
फाइनल लिस्ट में 11 नाम थे। इनमें रियो ओलिंपिक में डैब्यू करनी वाली जिम्नास्ट सिमोन बिल्स, हिलेरी क्लिंटन, क्रिस्पर साइंटिस्ट्स शामिल थे। इनमें तुर्की के प्रेसिडेंट तैयप ओर्देगॉन, ब्रिटेन को यूरोप से अलग करने वाले नाइजेल फैराज, द फ्लिंट व्हिसिलब्लोअर, बियोंसे नोल्स, नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और मार्क जुकरबर्ग का भी नाम था।
रीडर्स पोल में किसे कितने वोट मिले थे
नरेंद्र मोदी :18%
बराक ओबामा :7%
जुलियन असांजे :7%
डोनाल्ड ट्रम्प :7%
हिलेरी क्लिंटन :4%
मार्क जुकरबर्ग : 2%

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version