ई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों को न तो कानून का खौफ है और न ही पुलिस का डर। हालात यह हैं कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दफ्तर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। गुरूवार रात दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ईस्ट विनोद नगर स्थित ऑफिस में चोरी हो गई। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ऑफिस से लैपटॉप, कंप्यूटर, लेटर हेड आदि चोरी हुआ है। चोर जाते-जाते सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए, जिसमें फुटेज रेकॉर्ड होता है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है। सिसोदिया का यह ऑफिस एनएच-24 से सटा है। कल्याणपुरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बीती रात ऑफिस का ताले तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया गया। ऑफिस में कुल सात कमरे हैं। जिसमें रखे कंप्यूटर और लैपटॉप में सरकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां थीं।