रांची: नामकुम के टाटीसिलवे बैंक मोड़ के पास चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप का शटर काट कर बीती रात करीब 10 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली। दुकानदार को घटना की सूचना सुबह मिली। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी।
सुबह डॉग स्कॉयड की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। आरपी ज्वैलर्स के दुकानदार के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुबह उन्हें इस घटना की सूचना दी। चोर शॉप के शटर को काटकर दुकान के अंदर घुसे थे। इसके बाद अलमारी को तोड़कर गहने ले गये। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजधानी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस न तो चोरों को पकड़ पा रही है और न ही चोरी पर लगाम लगा पा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version