रांची: नगर निगम और पुलिस के सहयोग से कचहरी चौक से लेकर ओवरब्रिज तक अतिक्रमण हटाया गया। कचहरी चौक से होते हुए पुलिस और निगम के कर्मियों ने शहीद चौक और अल्बर्ट एक्का चौक से पहले अतिक्रमण हटाया। इसके बाद मेन रोड में फुटपाथ पर लगे दुकानों को हटाया गया। इस दौरान कई जगहों पर दुकानदारों और अतिक्रमण हटाने वाली टीम में नोकझोंक हुई। शहीद चौक और अल्बर्ट एक्का चौक के पास दुकानदारों ने स्वत: अपनी दुकानें हटा लीं, लेकिन मेन रोड में कई जगहों पर अतिक्रण हटाने के लिए पुलिस को थोड़ी सख्ती अपनानी पड़ी। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस लाइन से 50 पुलिस पदाधिकारी और 100 जवानों को लगाया गया था। अभियान में चार ट्रैफिक थाना के पदाधिकारी और कोतवाली, लोअर बाजार एवं डेली मार्केट थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Previous Articleनामकुम की ज्वेलरी दुकान में 10 लाख के गहनों की चोरी
Next Article 30 साल बाद होगी 2200 फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति