नयी दिल्ली: ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु दो पायदान उपर चढ़कर अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गयी जबकि बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में साइना नेहवाल फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं। चाइना ओपन विजेता और फिर हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली सिंधु के 68,699 रैकिंग अंक हैं। दुबई सुपर सीरीज फाइनल में भारत की उम्मीदें उन पर टिकी हैं। उन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है।

विश्व में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है। वह एक पायदान उपर दसवें स्थान पर पहुंच गयी हैं। पुरूष वर्ग में चोट के कारण पिछले कुछ समय से नहीं खेल रहे के श्रीकांत एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गये जबकि हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले समीर वर्मा 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version