मोनाको:  उसेन बोल्ट को ट्रैक एवं फील्ड का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट चुना गया है। उन्हें खेल की संचालन संस्था आईएएएफ के वाषिर्क पुरस्कार के लिए छठी बार चुना गया है। ओलंपिक में महिला 10000 मीटर में विश्व रिकार्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इथोपिया की अल्माज अयाना को महिला वर्ग का पुरस्कार मिला। आईएएएफ ने भव्य समारोह में कल पुरस्कार दिए। एथलेटिक्स के अधिकारियों, खिलाड़ियों, पत्रकारों और आनलाइन पोल के जरिये विजेताओं का चयन किया गया।
बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता था और 2008 बीजिंग खेलों तथा 2012 लंदन खेलों के अपने प्रदर्शन को दोहराया था। अयाना ने ओलंपिक 10000 मीटर में विश्व रिकार्ड बनाया था। उन्होंने 29 मिनट 17.45 सेकेंड के समय के साथ अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14 सेकेंड का सुधार किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version