लखनऊ: पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 4–1 से हराकर बेल्जियम ने चल रहे जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय तक अर्जेंटीना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसके गोलकीपर एमिलियानो बोस्सो ने पेनल्टी स्ट्रोक तक बचाया लेकिन किस्मत ने पेनल्टी शूटआउट में साथ नहीं दिया। पहले हाफ में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। अर्जेंटीना के लिये दूसरे हाफ में 44वें मिनट में मेइको कासेला ने फील्ड गोल किया।

निर्धारित समय से एक मिनट पहले हालांकि बेल्जियम के कप्तान विक्टर वेगनेज ने बराबरी का गोल दाग दिया जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया। शूटआउट में बेल्जियम के लिये निकोलस पोंसेलेट, आर्थर डि स्लूवेर, कप्तान वेगनेज और हेनरअर्जेी रेऐस ने गोल किये जबकि अर्जेंटीना के लिये थामस डोमेने ने गोल दागा जबकि कप्तान कासेला और निकोलस कीनन के निशाने चूक गए। अर्जेंटीना के कोच मरियानो रोंकोनी ने कहा, “हमें दुख है कि हम रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली सीनियर टीम की सफलता दोहरा नहीं सके। मेरी टीम पूरे मैच में उम्दा खेली लेकिन पेनल्टी शूटआउट में नतीजा कुछ भी हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version