मनीला: फिलीपीन की राजधानी मनीला में शक्तिशाली तूफान के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है। नॉक-टेन तूफान रविवार को कतन्दुआस के पूर्वी द्वीप प्रांत पर पहुंच गया। सरकारी मौसम स्टेशन ने अनुमान जताया कि तूफान पश्चिम की ओर 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बढ़ सकता है।

नागरिक रक्षा कार्यालय के अनुसार 2,18,000 लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं जबकि 48 घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। बड़े पैमाने पर क्रिसमस मनाने वाले इस देश में तूफान का महोत्सव पर काफी बुरा असर पड़ा है। तूफान के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि सरकार ने पहले ही काफी तैयारियां कर ली थी। कार्यालय के अनुसार राजधानी को ‘‘भारी बारिश, बाढ़ और तेज हवाओं’ का सामना करना पड़ सकता है। नदियों में उफान की स्थिति में बचाव नौकाएं तैयार हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version