सभी मर्दों को सुंदर दिखना बेहद पसंद है। आपमें से कई लोग सुंदर दिखने की कोशिश में हजारों रुपये भी खर्च कर देते होंगे लेकिन आपको ये सब करने की जरूरत नहीं। कुछ आसान तरीकों से आप अपनी पर्सनैलिटी और लुक्स को आकर्षक बना सकते हैं। जानते हैं उन सिंपल टिप्स को जिनसे आप बिना ज्यादा समय और पैसा बर्बाद किए अपनी खुबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। बेसिक खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहर को हमेशा साफ रखने की कोशिश करें। चेहरा धोकर आप यह टास्क पूरा कर सकते हैं। चेहरा धोने के लिए ठंडे पानी और फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इसके अलावा दिन में कोशिश करें आप धूल-धूप से निकलकर जब भी दफ्तर या घर में दाखिल हों तो अपना चेहरा धोएं।