रजरप्पा: जिला में पुलिस अधिकारी व कोयला माफिया का गठजोड़ हमेशा रहा है। पुलिस अधिकारियों के शह पर ही जिला में कोयला का अवैध खनन व कारोबार होता है। इन दिनों रजरप्पा थाना क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है। इसका पुख्ता प्रमाण भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार रजरप्पा थाना प्रभारी अतीन कुमार चितरपुर के रहने वाले कोयला के अवैध कारोबारी सुनील यादव के स्कॉर्पियो से पूजा करने मां तारापीठ मंदिर जा रहे थे। दुमका के निकट थाना प्रभारी का स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनके साथ कोयला व्यवसायी कु लदीप सिंह भी था। उसे भी चोट लगी है। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियों को स्थानीय थाना में लगा दिया गया है। घायल लोग दूसरे वाहन से गुरूवार की शाम को वापस रजरप्पा लौटे। घायल रजरप्पा थाना प्र्रभारी को इलाज के लिये रांची भेजा गया है। जानकारों ने बताया कि दुर्घटना गुरूवार के सुबह 5:30 बजे के लगभग कोहरा के कारण घटी। स्कॉर्पियो के ड्राइवर को कोहरे के कारण सामने खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने वाहन को ट्रक में ले का ठोंका। इससे स्कॉर्पियो में आगे बैठे कुलदीप सिंह को ज्यादा चोट लगी। वहीं थाना प्रभारी पीछे सीट पर बैठे थे। इस लिये उन्हें कम चोट लगी है। चितरपुर व रजप्पा क्षेत्र में थाना प्रभारी के दुर्घटना की चर्चा है।
सुनील यादव की गिरफ्तारी का वारंट
चर्चा है कि रजरप्पा थाना प्र्रभारी अतीन कुमार जिस स्कॉर्पियो से तारापीठ जा रहे थे। वह गाड़ी कोयला के अवैध कारोबारी सुनील यादव की है। चर्चा यह भी है कि सुनील यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए न्यायालय से वारंट भी जारी है। आरोपित की गाड़ी से घूमना सवालिया निशान है।