रामग: रांची रोड स्थित यश टॉवर के प्रबंधक ने केनरा बैंक ऋण लेकर होटल और दुकान बनाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन बैंक के नियम एवं शर्तों का पालन यश टॉवर के प्रबंधक ने नहीं किया। बार-बार नोटिस के बाद भी लोन की अदायगी नहीं कर पाने के कारण केनरा बैंक के प्रबंधक ने बाध्य होकर यश टॉवर में स्थित दुकान सहित होटल 54 कमरों को सील कर दिया और सील करने की सूचना टॉवर के प्रबंधक को दे दी। सूत्रों की मानें तो समय पर ऋण एवं ब्याज नहीं दिया तो यश टॉवर की नीलामी बैंक कर सकता है। मौके पर प्रशासन द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ राजेश कुमार, सीआइ अनिल कुमार सहित पुलिस के सहयोग से यश टॉवर सील करने में बैंक को मदद किया।