नयी दिल्ली:  देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को अपनी मूल कंपनी सुजुकी के गुजरात में बन रहे कारखाने से प्रीमियम हैचबैक बलेनो की करीब 10,000 इकाइयां प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे उत्पादन अगले वर्ष की शुरुआत से प्रारंभ होगा। गुजरात में हंसलपुर स्थित कारखाना सुजुकी मोटर कारपोरेशन की भारत में पहली पूर्ण अनुषंगी इकाई है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, ‘पूरी परियोजना (गुजरात) तय कार्यक्रम के हिसाब से आगे बढ़ रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान गुजरात में बन रहे नये कारखाने से करीब 10,000 कारों का उत्पादन होगा और बिक्री के लिये हमें मिलेगा।’ सुजुकी ने कारखाना लगाने में करीब 140 करोड़ डॉलर निवेश का निर्धारण किया है।

इसमें दो वाहनों की सालाना 2.5 लाख इकाइयों की एसेंबली लाइन के साथ एक इंजन कारखाना होगा। इसमें पहली एसेंबली लाइन से बालेनो का उत्पादन किया जाएगा। सुजुकी संयंत्र से वाहन तथा उपकरण मारति सुजुकी को देगी। भारत सुजुकी के लिये सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी की मारति सुजकी में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी की दो इकाइयां गुड़गांव और मानेसर में है जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 15 लाख सालाना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version