रांची: राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो जायेगी। मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू होगी। जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी है। जैक अध्यक्ष ने कहा कि इस बार उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में शिक्षकों को हिदायद दी गयी है कि वे स्टेप वाइज मार्किंग करें, ताकि परीक्षाफल में सुधार हो सके। साथ ही मार्किंग के समय बेहद संवेदनशीलता और सतर्कता बरतने की भी हिदायत दी गयी है, ताकि रिजल्ट में त्रुटि कम हो।

छात्रों को मिलेगा प्रश्न बैंक: जैक अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों की सहूलियत के लिए जैक की ओर से प्रश्न बैंक बना कर दिये जायेंगे। इससे छात्रों को एक आम जानकारी हो जायेगी कि प्रश्न किस तरह के पूछे जायेंगे।

16 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं: जैक ने साल 2017 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। मैट्रिक की परीक्षा 16 फरवरी से 2 मार्च तक और इंटर की 16 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित की जायेंगी। दोनों परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य: जैक अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म भरने की इजाजत उन्हीं विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिनकी उपस्थिति कक्षा में कम-से-कम 75 फीसदी होगी। इस बारे में सभी कोटि प्रधानाध्यापकों को निर्देश भेजा जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version